राजस्थान को राजपूत राजाओं और उनकी बहादुरी के लिए जाना जाता है।
यहां के राजाओं ने ऐसे-ऐसे दुर्ग बनवाएं जिन्हें जीतना लगभग असंभव था।
उन्हें जीतने के लिए दुश्मन को अक्सर छल और कपट का प्रयोग करना ह
ोता था।
भरतपुर स्थित लौहगढ़ (लोहागढ़ का किला) कभी कोई नहीं जीत पाया।
रणथंभौर का दुर्ग भी ऐसा ही एक दुर्ग है जो हमेशा अजेय रहा है।
चित्तौड़गढ़ के किले को जीतने के लिए खिलजी तक को खून बहाना पड
़ा।
मेवाड़ का कुंभलगढ़ का किला भी ऐसा ही अनोखा और दुर्गम किला है।
जयपुर स्थित नाहरगढ़ किले पर भी कभी दुश्मन विजय नहीं पा सके।
जोधपुर का मेहरानगढ़ किला भी अपने आप में बहादुरी की एक मिसाल है।
झालावाड़ का गागरोन किला भी दुश्मनों के लिए हमेशा चुनौती बना रहा
।