अजमेर के बीचों बीच है आनासागर झील

1137 में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के दादा जी ने बनवाई

चारों तरफ पहाड़ से व्यू शानदार आता है

आनासागर झील में विदेशी परिंदे भी आते हैं

आनासागर झील के चारों तरफ चौपाटी बनी है

किनारे पर मुगलकालीन बारादरी भी बनी हुई है

यहां पर दोस्त लोग झील के किनारे फोटो क्लिक करते हैं

चौपाटी के पास ही सात अजूबे बनाए गए हैं

आनासागर झील में नाव और बोट भी चलती हैं

आनासागर झील की वजह से अजमेर में रौनक है