प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के लिए सुखद आनंद होता है
ऐसे में हर मां ये चाहती है कि वो अपने बच्चे के दिल की धड़कन को सुने।
क्योंकि यह बच्चे के स्वस्थ होने का पहला संकेत होता है।
गर्भावस्था के छठे से आठवें सप्ताह में धड़कन सुनी जा सक
ती है।
5वें सप्ताह के आसपास, बेबी का दिल बनना शुरू हो जाता है।
6वें सप्ताह की शुरुआत में धड़कन सुनना शुरु हो जाती है।
6 से 7 हफ्ते बाद अल्ट्रासाउंड के जरिए धड़कन सुन सकते ह
ैं।
लेकिन कुछ मामलों में ये 8 हफ्ते तक भी हो सकता है।
इसको लेकर घबराने की जरुरत नहीं है।
अगर बेबी की धड़कन नहीं सुन रही है
तो डॉक्टर से तुंरत सलाह लें।