होली पर अक्सर भांग की ठंडाई और लस्सी पी जाती है।
होली पर अक्सर भांग की ठंडाई और लस्सी पी जाती है।
ऐसी हालत में सिचुएशन बहुत गंभीर भी हो सकती है।
वास्तव में भांग का नशा जल्दी चढ़ता है और लेट उतरता है।
इस स्थिति में कुछ खास तरीकों से भांग का नशा उतार सकते हैं।
नींबू पानी पीने से भांग का नशा तुरंत उतर जाता है।
नारियल पानी से भी भांग का नशा काफी हद तक कम होता
है।
भांग के ऊपर नमकीन या तला-भुना खाना नहीं खाना चाहिए।
साथ ही भूखे पेट भी भांग का नशा ज्यादा असर दिखाता है
नशा उतारने के लिए मौसमी आदि खट्टे फल खाने से लाभ होता है।