आजकल चॉकलेट स्पा और चॉकलेट मसाज काफी ज्यादा ट्रेंड में है।

चॉकलेट में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो काफी फायदेमंद हैं।

कैफीन शरीर में ब्लड नर्वस को ओपन कर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है।

चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को नरीश कर चमक देते हैं।

चॉकलेट स्पा करने से स्किन की झुर्रियां दूर होती हैं और ग्लो आती है।

बॉडी पर चॉकलेट मसाज करवाने पर स्किन सिल्की और स्मूद होती है।

चेहरे पर एक्ने या मुहांसे होने पर चॉकलेट मसाज से वे भी दूर हो जाते हैं।

प्रेग्नेंसी के कारण होने वाले स्ट्रेच मार्क्स भी चॉकलेट स्पा से दूर होते हैं।

शरीर की डेड स्किन हटाने के लिए भी चॉकलेट स्पा बहुत उपयोगी है।

चॉकलेट स्पा से हाइपरटेंशन और स्ट्रेस जैसी बीमारियां खत्म होती हैं।