दुबई खाड़ी देशों में सबसे अमीर देश माना जाता है
दुबई की मुद्रा दिरहम जिसे एईडी भी कहा जाता है
भारतीय सबसे ज्यादा खाड़ी देशों में दुबई को पसंद करते हैं
एक दिरहम भारत के 22.60 रुपये के बराबर होता है
यानी दुबई के 500 दिरहम भारत के 11300 रुपये होंगे
दुबई में सोने की कीमत भारत से बहुत ज्यादा कम है
यूएई में दुबई के अलावा 6 अमीर देश और भी हैं
दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है
दुबई दिरहम की ज्यादा वैल्यू वहां की तेल संपदा से है
10 दिरहम 226 भारतीय रुपये के बराबर होते हैं