बारिश से घर में करंट फैल सकता है, ऐसे करें बचाव

अब भारत के लगभग सभी राज्यों में बारिश हो रही है

बारिश से शॉर्ट सर्किट होकर करंट फैलने का डर रहता है।

करंट फैलने से लोगों की मौत तक भी हो जाती है।

इस वजह से बारिश में सावधानी बरतनी होती है।

घर में वायरिंग सर्टिफाइड लाइसेंसधारी कॉन्ट्रैक्टर से ही करवाएं।

प्लग ऑफ करते समय वायर को नहीं पकड़ें।

हमेशा प्लग पकड़कर ही स्विच ऑफ करें।

घर बच्चों की पहुंच वाले साकेट्स को कवर कर रखें।

बिजली के ज्यादा उपयोग वाले उपकरणों को अनप्लग करके रखें।