लुटेरों ने ट्रेन को रेड सिग्नल दिखाकर 15 मिनट में 600 करोड़ रुपए लूट लिए थे।

इस घटना और इसमें शामिल लुटेरों के जीवन पर बहुत सी किताबें भी लिखी गईं।

लूट की घटना पर कई फिल्में बनी, सीरिज बनी और यह घटना एक इतिहास बन गई।

8 अगस्त 1963 को इंग्लैंड के बकिंगघमशायर में ब्रिडेगा रेलवे ब्रिज पर यह घटना घटी।

ट्रेन में कुल 2.61 मिलियन पाउंड की राशि थी जिसकी कीमत आज 607 करोड़ है।

लुटेरों ने ब्रिडेगा रेलवे ब्रिज पर रेड सिग्नल देकर ट्रेन को रोका और उसे लूट लिया।

ट्रेन में नोटों से भरे कुल 128 बक्सों में से 120 को लूट कर लुटेरे एक फॉर्म हाउस ले गए।

लूटे गए पैसे को बराबर हिस्सों में बांट कर सबने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को दे दिए।

उधर लूट की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर 17 में से 13 को गिरफ्तार कर लिया।

लेकिन तब तक अधिकतर पैसा खर्च हो चुका था, इसलिए पूरा पैसा नहीं मिला।