पिछले एक वर्ष से रुस-यूक्रेन में लगातार युद्ध चल रहा है।
युद्ध में सैनिकों की कमी के चलते विदेशियों को लड़ने भेजा जा रहा है।
लड़ने के लिए विदेशी नागरिकों को कई तरह के लालच दिए जा रहे हैं।
वहां से बचाए गए हरियाणा के दो युवाओं ने भी आपबीती सुनाई है।
उनके अनुसार भारतीयों को रुसी वर्क परमिट और पैसे का लालच दे
रहे हैं।
कुछ लोगों को तो रशियन लड़की से शादी तक करवाने की बात कही है।
कई बार रुसी नागरिकता और नौकरी का भी लालच दिया जाता है।
युवाओं के अनुसार इमिग्रेशन एजेंट्स धोखाधड़ी से उन्हें वहां ले जाते हैं।
वहां जाने पर उन्हें बिना तैयारी युद्ध में लड़ने भेज दिया जाता है।
मना करने पर टार्चर किया जाता है, कुछ की युद्ध में मौत भी हो चुकी है।