इस्लाम में जादू टोना करना मना है
जादू के लिए इब्लीस की पूजा की जा
ती है
जिन्न के जरिये जादू का अमल किया जाता
है
कुरान में जादू करने को मना फरमाया है
जादू अल्लाह की कुदरत का इंकार करता है
सूरह बकरा का पाठ जादू से मुक्ति दिल
ाता है
नबी पर भी एक यहूदी ने काला जादू किया था
जादू करने वाला ईमान से खारिज हो जाता है
कुरान में काले जादू को शैतान की निशानी बताया है
सच्चा मुसलमान जादू टोने में यकीन नहीं रखता है