अब बहुत जल्द बुढ़ापे में भी
टूटे हुए दांत फिर से
उगाए जा सकेंगे।
वैज्ञानिकों ने एक अद्भुत
दवा की खोज की है जो
अभी टेस्टिंग में है।
इस दवा के प्रयोग से पूरी
तरह टूटे/ उखड़े दांत फिर
से उग पाएंगे।
जापान के वैज्ञानिकों ने
जानवरों पर इसका परीक्षण
कर लिया है।
उन्हें अपने टेस्ट में दांत
उगाने वाले दवा के पॉजीटिव
नतीजे मिले हैं।
सितंबर 2024 में इस दवा
का इंसानों पर भी परीक्षण
शुरु होगा।
किटानो हॉस्पिटल में डेंटिस्ट्री हैड कात्सु ताकाहाशी इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं।
दांत उगाने की दवा शरीर में
USAG-1 जीन को प्रभावित
करती है।
यही वह जीन है जो हमारे
दांतों को उगाने के लिए
काम करता है।
माना जा रहा है कि 2030
तक यह दवा मार्केट में लॉन्च
हो जाएगी।