हर माह में कृष्ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि आती हैं।

इस तिथि पर मासिक कालाष्‍टमी मनाई जाती है। 

अभी हिंदू कैलेंडर अनुसार ज्येष्ठ माह चल रहा है। 

ऐसे में ज्येष्ठ माह में यह तिथि 30 मई 2024 को है। 

इस कालाष्‍टमी पर काल भैरव जी की पूजा होती है। 

इस पूजा से शनि और राहु दोष से मुक्ति मिलती है। 

कालाष्‍टमी व्रत से जीवन के दुःख-दर्द भी दूर होते है। 

इसका शुभ समय 30 मई सुबह 10:13 से शरू होगा। 

इसका समापन 31 मई सुबह 08:08 पर हो जायेगा। 

30 मई रात निशिता काल में कालभैरव की पूजा करें।