हर साल 22 अप्रैल को World Earth Day होता है।
इस दिन को ‘इंटरनेशनल मदर अर्थ डे’ भी कहते ह
ै।
इस दिन का मकसद धरती को प्रदूषण फ्री रखना है
।
इस बीच दुनियाभर में ग्रीन इस्लाम भी चर्चाओ
ं में हैं।
मुस्लिम देश इंडोनेशिया की यह धार्मिक मुहिम है।
ग्रीन इस्लाम के जरिये जागरुकता फैलाई जा रही है।
यह कहता है प्रकृति के प्रति लालची होना गलत है।
लालच जितना अधिक होगा, क़यामत जल्दी आएगी।
ग्रीन इस्लाम कहता है पेड़ लगाने की आदत ब
नाएं।
जैसे कि मुस्लिम नमाज पड़ने की आदत रखते है।