लता मंगेशकर सारी जिंदगी कुंवारी रही

आज लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि है।

लता दीदी का जन्म 28 सितंबर 1929 को हुआ था।

लता दीदी का जन्म इंदौर में हुआ था।

लता दीदी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है।

लता दीदी पद्म भूषण और भारत रत्न से सम्मानित हो चुकी है।

लता दीदी को जहर देकर मारने की कोशिश भी हुई थी।

लता दीदी गुलाम हैदर साहब को अपना गॉडफादर मानती थीं।

लता दीदी ने अपने करियर में 30 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए।

लता दीदी के नाम सबसे ज्यादा गीत गाने का रिकॉर्ड है।