राजस्थान में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है।

 मानसून ने अगस्त के महीने में नया रिकॉर्ड बनाया है।

इस साल कई वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है।

अगस्त में 344 एमएम औसत बरसात हुई है।

जो साल 2011 से 2023 तक सबसे ज्यादा है।

इस बार मानसून की ओवरऑल बारिश हुई है

बारिश से 238 बांध लबालब हो गए हैं।

जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध पानी से भर गया है।

बीसलपुर बांध में भी अगस्त के दौरान अच्छे पानी की आवक हुई।

बीसलपुर में पानी 314.54 आरएल मीटर आ चुका है।