आयुर्वेद में मुल्तानी मिट्टी को
स्किन और बालों के लिए अच्छा बताया गया है।
मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से
बाल स्मूद, शाईनी और
सुंदर बनते हैं।
मुल्तानी मिट्टी स्किन
(खासतौर पर ऑयली) के
लिए लाभदायक है।
मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर
मिलाकर लगाने से एक्सेस
ऑयल हटता है।
मुल्तानी मिट्टी में शहद
मिलाकर लगाने से चेहरा
चमक उठता है।
मुल्तानी मिट्टी में शहद मिला
कर लगाने से चेहरा और
स्किन में निखार आता है।
नीम और मुल्तानी मिट्टी के लेप से चेहरे के एक्ने और मुहांसे दूर होते हैं।
मुल्तानी मिट्टी, नारियल तेल और चीनी मिलाकर लगाने से चमक आती है।
मुल्तानी मिट्टी, शहद, हल्दी मिलाकर लगाने से स्किन के फोडे-फुंसी दूर होते हैं।
मुल्तानी मिट्टी में नींबू मिलाकर लगाने से बालों में चमक आती है।