अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होनी है

ये शादी देश- विदेश सभी जगहों में चर्चा में बनी हुई है।

शादी में दुल्हन राधिका मर्चेंट ने फूलों से बनी ड्रेस पहनी है।

इस ड्रेस में राधिका की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।

पीले और सफेद फूलों से लदी ड्रेस में राधिका बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

राधिका ने चमेली के फूलों से बनी ज्वलैरी भी पहनी।

इस ड्रेस को बनाने में कई घंटें लगे हैं।

इस जूलरी को श्रृष्टि ने डिजाइन किया है।

श्रृष्टि ने आलिया कियारा की जूलरी डिजाइन की थी।

राधिका मर्चेंट का ये लुक काफी पंसद किया जा रहा है