रानी रंगीली का दीवाना पूरा राजस्थान है

रानी रंगीली सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस हैं।

रानी का बचपन मारवाड़ के छोटे से गांव में बीता था।

रानी का जन्म अजमेर के भीम सूरजपुरा में हुआ था।

रानी रंगीली ने कोई पढ़ाई लिखाई नहीं की है।

रानी रंगीली गोपाल गुर्जर को अपना गुरू मानती हैं।

रानी रंगीली देवनारायण भगवान को मानती हैं।

रानी बन्नी म्हारी नाचणी होती गाने से मशहूर हुई थी।

रानी रंगीली अपने गीत खुद लिखती हैं और गाती है।

रानी का एलबम ‘नाग लपेटा’ काफी फेमस हुआ था।