राम मंदिर सूर्य तिलक क्या और लगाया कैसे जाता है
राम नवमी पर राम मंदिर में सूर्य तिलक लगाया जा र
हा है।
प्रभू श्रीराम सूर्यवंशी थे अत: उन्हें सूर्य तिलक लगाया जा रहा है।
अयोध्या में राम मंदिर में सूर्य तिलक सिस्टम तैयार किया गया है।
सूर्य का प्रकाश रामलला की मूर्ति के माथे प्रकाशमान होगा।
रामनवमी पर सूर्य की किरणें रामलला के मस्तिष्क पर पड़ेंगी
।
श्रीराम के माथे पर पड़ने वाली सूर्य की किरणें ही सूर्य ति
लक हैं।
प्रभू श्रीराम को सूर्य लगाने के लिए लैंस का प्रयोग किया गया है।
सूर्य की किरणें रामलला के मस्तिष्क पर 4 मिनट तक रहेंगी।
राम नवमीं पर हर साल रामलला को सूर्य तिलक लगाया जाएगा।