सरगासूली जयपुर की जीत का प्रतीक है।

सरगासूली का असली नाम ईसरलाट है।

सरगासूली जयपुर के आतिश मार्केट में है।

इसका निर्माण महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह ने कराया था।

इस 7 मंजिला अष्टकोणीय मीनार को 1749 में बनाया गया था।

यहां से जयपुर शहर के चारों ओर का खूबसूरत नजारा दिखता है।

सरगासूली राजपूत और मुगल शैलियों के मिश्रण से निर्मित है।

महाराजा ईश्वरी सिंह ने 1744 व 1744 में 7 राजाओं को हराया था।

इसी जीत के खुशी में महाराजा ने ईशर लाट का निर्माण कराया था।

इसी वजह से भव्य सरगासूली का निर्माण सात खण्डों में हैं।