अजमेर कोटा रोड़ पर स्थित है सरवाड़

केकड़ी जिले में है सरवाड़ शरीफ दरगाह

ख्वाजा फ़खरुद्दीन चिश्ती की दरगाह है

अजमेर वाले ख्वाजा साहब के बड़े बेटे है

शाबान के महीने में हर साल उर्स भरता है

अजमेर दरगाह से भी चादर पेश होती है

जायरीन की भारी तादाद मौजूद होती हैं

सरवाड़ उर्स का मेला भी भरा जाता है

नगरपालिका और पुलिस व्यवस्था देखती है

अजमेर के जैसे सरवाड़ दरगाह भी मशहूर है