शरिया या शरीयत इस्लामी कानून को कहा जाता है
अरबी में शरिया का शाब्दिक अर्थ है पानी जैसा साफ
मुसलमानों के लिए सभी कानून इसी के तहत आते हैं
कुरान शरीफ के आधार पर शरीया कानून काम करता है
हदीस पैगंबर साहब की कही गई बातों को कहा जाता है
शरीया कानून में शादी से लेकर तलाक के नियम होते हैं
शरीया कानून के तहत चोर के हाथ काट दिये जाते हैं
दुष्कर्मी को पत्थर मार मारकर मौत के घाट उतारा जाता है
शरीया कानून को लेकर कई इस्लामी देशों में मतभेद हैं
मलेशिया सुप्रीम कोर्ट ने शरीया कानून को रद्द कर दिया है