गुलाबी नगरी जयपुर में अद्भुत सौंदर्य है

यहां की वास्तुकला और नगर सौंदर्य में अलग आकर्षण है।

यहां के हर चौराहे पर जयपुर के नरेशों की मूर्तियां स्थापित हैं।

ऐसे ही रामबाग सर्किल पर तीज की सवारी की मूर्तियों लगी हुई हैं।

हैरिटेज लुक के लिए लगाई गई ये मूर्तियां बेहद खूबसूरत है।

मूर्तियों का रख रखाव जयपुर एक्स सर्विस मैन वेलफेयर सोसायटी करती है।

बैंड-बाजा, हाथी-घोड़े, शाही लवाजमे के साथ सवारी निकलती दिखती है।

ये मूर्तियां अष्टधातु की बनी हुई हैं।

दो साल पहले इनमें से 6 मूर्तियां चोरी हो गई थीं।

चोरी हुई मूर्तियों की कीमत 6 लाख रुपये थी।