इसबार टिटहरी ने बेहद पास में अंडे दिए हैं जो बताते हैं कि बारिश कैसी होगी
टिटहरी के अंडे देने के तरीकों से पता चल जाता है कि अकाल पड़ेगा या सुकाल
किसान भी टिटहरी के अंडे देने के तरीके से बारिश का अनुमान लगा लेते हैं।
टिटहरी यदि बेहद पास में अंडे देती है तो बारिश अच्छी होती है।
टिटहरी जितने ऊंचाई वाले स्थान पर अंडे देती है बारिश उतनी ही
अच्छी होती है।
टिटहरी दूर—दूर या जमीन पर जितने नीचे अंडे देती है उतनी ही बारिश कम होती है
।
टिटहरी पूरे 4 अंडे देती है तो वर्षा ऋतु में बारिश अच्छी होना माना जाता है।
टिटहरी 3 अंडे देती है तो वर्षा ऋतु 3 महीने बारिश होती है।
इस बार टिटहरी पक्षी ने पूरे चार अंडे दिए हैं जिससें बारिश
अच्छी होगी।
इस बार टिटहरी ने चारों अंडे बेहद पास में दिए हैं जिससें अच्छी बारिश ह
ोगी।