प्रत्येक यूजर्स के पास रोज कम-से-कम 6 अनजान कॉल्स आती हैं
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने DND एप पेश किया है
गूगल प्ले स्टोर पर TRAI DND App फ्री में उपलब्ध है
इस एप की मदद से अनजान कॉल्स को बंद किया जा सकता है
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण सरकारी एजेंसी है
मोबाइल यूजर अब तक ट्रू कॉलर एप को इस्तेमाल करते हैं
इस एप से अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर पाएंगे
डीएनडी का नया एप बग से मुक्त है, यानी इसमें खामी नहीं है
पहले के डीएनडी एप में कई तरह की तकनीकी खामियां थी
TRAI भारत में टेलिकॉम सेक्टर पर निगरानी रखती हैं