वृक्षासन करता है टांगो का दर्द दूर, ऐसे करें

वृक्षासन करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं।

दायें घुटनें को मोड़ें और दायें पैर की जाँघ पर टिकाएं।

एडी उपर की तरफ और पंजे जमीन की तरफ रखें।

बाएँ पैर पर सारे शरीर का वजन संतुलित करें।

बाजुओं को ऊपर उठायें और सिर के उपर दोनो हथेलियां जोड़े़।

एक जगह पर दृष्टि केंद्रित करें और लगातार उसें देखते रहें।

फिर सिर उपर उठा कर दृष्टि उंगलियों पर केंद्रित करें।

वृक्षासन की इसी मुद्रा में 30 से 60 सेकेंड रहें।

वृक्षासन से बहार निकालने हेतु सभी स्टेप विपरीत क्रम में करें।