Hair oil for baldness: बालों का झड़ना आज आम बात हो गई। अगर बालों के झड़ने की समस्या को शुरु में हल्के में ना लेकर, इसका सही तरीके से इलाज कर लिया जाए, तो यह समस्या विकराल रुप नहीं लेती है। पूरे गंजेपन से बेहतर है कि समय से पहले ही इस समस्या (Hair oil for baldness) से छुटकारा पा लिया जाए। तो चलिए आज आपको बतातें हैं ऐसा ही घरेलू उपाय जिसको आजमाने से आपकी गंजेपन की समस्या दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें Skin Care : अगर चेहरे के कालेपन से हैं परेशान तो इस्तेमाल कीजिए ये 2 नुस्खे, 3 दिन में दिखेंगीं अप्सरा
बालों का झड़ना शुरु हो तभी से हेयर केयर को रुटीन में कर लेना चाहिए। नहीं तो ये समस्या बढ़ सकती है। और आप पूर्णतया गंजेपन का शिकार हो सकते हैं। आप कुछ घरेलू रेमेडीज के जरिए भी इस समस्या से निजात पा सकते हैं। जैसे रोजाना अच्छे तेल से मसाज करें। नियमित रुप से हेयर वॉश करें। इन तरिकों से भी आप कुछ हद तक गंजेपन को दूर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें White Hair Problem: सफेद बालों को 2 दिन में करें काला, ये है नुस्खा
आज इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तेलों के बारे में जिनके नियमित उपयोग करने से आप गंजेपन को दूर कर सकते हैं। ऑर्गन ऑयल बालों के लिए बहुत अच्छा है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को पोषण देता है। जो बालों में नमी और मजबूती लाने में सहायक होता है। इसी के साथ अरंडी का तेल भी बालों के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को गिरने से बचाता है। जिससे बालों में मजबूती आ जाती है। इस तेल की रोजाना मसाज करने से गंजेपन की शिकायत दूर हो जाती है। वहीं नारियल का तेल तो हमेशा से ही बालों (Hair oil for baldness) के लिए गुणकारी रहा है। नारियल के तेल में फैटी एसिड होता है जो बालों को मोटा बनाता है। और बालों को घने बनाने में सहायक होता है। आप इनके अलावा बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकतें हैं। इसमें विटामिन ए और डी होता है जो बालों को लंबे घने और चमकदार बनाता है। इस तरह से आप नहाने के बाद इनमें से कोई भी तेल की मसाज करें। धीरे- धीरे आपकी गंजी खोपड़ी में बेबी हेयर आने लग जाएंगें। आपकी गंजेपन की ये समस्या दूर होने लगेगी।