सोशल मीडिया क्या हो गया, जी का जंजाल बन गया। ऐसा कहना है। एक पिता का जिसकी बेटी अभी-अभी लव जिहाद से छूट कर आई है। कभी हनीट्रैप, ब्लैक मेल तो कभी दोस्ती के नाम पर लव- जिहाद। हालिया मामला हिंदू लड़कियों से इंस्टाग्राम में दोस्ती को लेकर धर्म परिवर्तन और फिर ब्लैकमलिंग शादी तक की पूरी प्लानिंग का सुर्खियां बटोर रहा है।
एक विशेष मिशन के तहत सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है। पूरा मामला सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला हाल ही में उत्तराखंड में सामनेआया है। उत्तराखंड( देहरादून) जिले में मेहूवाला निवासी आरोपी फैसल शेख पुत्र मोहम्मद इरफान केरल में नाई की दुकान में काम करता था।
इस आरोपी ने एक मिशन के तहत राजस्थान की समुदाय विशेष की युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। यही नहीं उसने अपना धर्म भी हिंदू बताया और लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया। स्वयं को रईस और गोवा में अनाप-शनाप प्रॉपर्टी का मालिक बताया। वह मेहूवाला में करोड़ों रुपए की कोठी का मालिक भी है, ऐसा भी उसने बताया।
लड़की बार-बार आरोपी युवक से शादी करने का दबाव बना रही थी। माता पिता उसकी जींद के आगे झुक गए और उन्होंने बहुत ही सुज- भुज के साथ आरोपी के बताए हुए पते पर जांच- पड़ताल की। जांच में सामने आया कि आरोपी युवक उनके समुदाय का नहीं है। इतना ही नहीं जिस रईसी का वह बखान कर रहा था। ऐसा वहां पर कुछ नहीं मिला।
कोठी की जगह कमरा था। आरोपी ने उनकी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर बदनामी की धमकी भी दे डाली। साथ ही युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाला। तब युवती के पिता ने सूझबूझ से यह मामला पुलिस तक पहुंचाया। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही उसे जेल भेज दिया गया है।