जयपुर। हमारे समाज में महिलाओं को हमेशा से केवल घर संभालने और बच्चे पैदा करने की जिम्मेदारियों के लिए माना गया है। लेकिन आज के समय में सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों की बराबरी में काम कर रही हैं, लेकिन इनकी संख्या पुरूषों की तुलना में कम हैं। इसके पीछे के प्रमुख कारण पुरुषों की इनसिक्योरिटी भी है। क्योंकि यदि उनकी घर की महिलाएं कमाने बाहर निकल जाएंगी तो घर और बच्चे कौन संभालेगा। फिर वोव बैठे-बैठे 100 तरह की फरमाइश और खुद के सर्वश्रेष्ठ होने की बात को कैसे मनवा पाएंगे। लेकिन आज की नई जनरेशन के लड़के कामकाजी लड़की से शादी करना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप भी विवाह के लिए जॉब करने वाली लड़की खोज कर रहें हैं, तो हम आपको हम आपको 5 ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें निभाकर ही आप अपनी शादी को सफल बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं-
1- घर के में मदद
अगर आपकी पत्नी जॉब करती है, तो उससे ये उम्मीद रखना गलत है, की वह ऑफिस जाने से पहले और वापस आने के बाद घर का सारा काम अकेले करेगी। आपका यह समझना जरूरी है, उसे हो सकता है घर का काम आपसे बेहतर आता हो लेकिन वो कोई मशीन नहीं है, जो सुबह-शाम बिना रुके काम करती रहे। ऐसे में रिश्ता सफल चाहिए तो घर को संभालने की जिम्मेदारी आप दोनों को मिलकर उठानी पड़ेगी।
2- बच्चे की जिम्मेदारी
बच्चों को इस सदुनिया में लाने के लिए महिला-पुरुष दोनो की जरूरत होती है। ठीक वैसे ही इन्हें संभालने जिम्मेदारी भी दोनो की ही है। हालांकि, ज्यादातर पुरुष बच्चों को हैंडल करने में बहुत मददगार साबित नहीं होते हैं। लेकिन फिर भी बच्चे की देखभाल करने के लिए आपका अपनी बीवी के साथ हर समय खड़ा होना जरूरी है। खासतौर पर यदि आपकी वाइफ वर्किंग लेडी हैं।
3- कोई भी फैसला अकेले नहीं ले सकते
कामकाजी महिलाएं तजुर्बे में किसी से कम नहीं होती। क्योंकि वह अपने करियर में आगे बढ़ते हुए ऐसे कई परिस्थितियों का सामना कर चुकी होती है, जिसे शायद पुरुष खुद भी कभी नहीं करते हैं।
4- नौकरी छुड़ाने की चेष्टा न करें
अक्सर ऐसा होता है, कि पुरुष शादी तो नौकरीपेशा महिला से कर लेते हैं। लेकिन जब वह देखते हैं, कि इससे उनको पतिदेव होने वाला आराम और सत्कार नहीं मिल रहा है, और उन्हें खुद भी घर का काम करना पड़ रहा है, तो वह अपनी बीवी से नौकरी छोड़ने की उम्मीद करते हैं। कुछ महिलाएं अपने घर परिवार के लिए अपने सपनों और बने बनाए करियर की कुर्बानी दे देती है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि आपकी जिससे शादी हो वह लड़की भी ऐसा करने में सहज हो।
5- प्यार के साथ सम्मान भी जरूरी
कामकाजी महिलाएं दूसरी महिलाओं की तरह ही इमोशनल होती है। लेकिन इसके साथ वह अकेले हर परिस्थिति का सामना करने की भी ताकत रखती है। ऐसे में उनके साथ जीवन बिताने का सपना देखने से पहले यह आपको अच्छे से पता होना चाहिए कि आप उन्हें अपमानित नहीं कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं, तो वह आपसे प्यार करते हुए भी आपको अपने स्वाभिमान के लिए छोड़ने से पहले हिचकिचाएंगी नहीं।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…