Gori Nagori Biography: राजस्थान की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागौरी अपने आप में एक बड़ी सेलेब्रिटी है। उनका जन्म राजस्थान के नागौर जिले के मेडता गांव में 11 जून 1990 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका बचपन से ही डांस में रुझान था। इसी वजह से उन्होंने महज 9 वर्ष की उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: शिवजी ने नहीं सुनी भक्त की पुकार, रूठे भक्त ने कोशांबी में शिवलिंग को ही चुराया
नागौर में की पढ़ाई, परिवार में शादी से शुरू किया कॅरियर
गोरी नागौरी का वास्तविक नाम तस्लीमा बानो है। उनकी स्कूलिंग नागौर जिले के घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई। इसके बाद जोधपुर यूनिवर्सिटी (जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी) से उन्होंने बी.ए. उत्तीर्ण किया। गोरी ने आगे पढ़ाई करने के बजाय डांस में ही अपना कॅरियर बनाने का निर्णय किया।
उन्होंने 9 वर्ष की उम्र से ही राजस्थानी और हरियाणवी डांस सीखना शुरू कर दिया था। सबसे पहले उन्होंने अपने ही परिवार के एक विवाह में डांस किया था। वहां पर उन्हें तारीफ मिली तो वह इसी दिशा में आगे बढ़ने लगी। स्टेज शो से शुरू हुआ उनका कॅरियर धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा।
डांस सान्ग को मिले मिलियन व्यूज, Bigg Boss से मिला फेम
गोरी का डांस सॉन्ग 8 मई 2021 को ‘घाघरो’ रिलीज हुआ था जिसे यूजर्स ने जबरदस्त रेस्पोंस दिया। इस वीडियो को करीब 16 मिलियन व्यूज मिले थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गोरी नागौरी ने टीवी रिएलिटी शो Bigg Boss में भी पार्टिसिपेट किया, जहां सलमान खान ने भी उनकी सराहना की। इसी से उन्हें देश भर में पहचान मिली।
यह भी पढ़ें: शराब के बिजनेस में बनाए कॅरियर, छापे नोट
राजस्थान विधानसभा चुनाव भी लड़ने वाली थी
हाल ही हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में गोरी ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली थी। चर्चा थी कि वह नागौर से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि बाद में किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हुआ और वह राजनीति में आने के बजाय अपने डांसिंग कॅरियर को आगे बढ़ाने में ही लगी रही।