जयपुर। मां कभी भी बुरी नहीं होती, लेकिन एक मां ऐसी है जिसको दुनिया में सबसे बुरी बताया गया। लेकिन, अब ये मां खुद पर लगे आरोपों से बरी हो चुकी है। हालांकि, बिना कुछ किए इस मां ने 20 साल जेल में काटे। यह वो मां हैं जिस पर अपने ही 4 बच्चों की हत्या का आरोप लगा और जेल की सजा काटी। यह मामला ऑस्ट्रेलियाई की मां है जिसका नाम कैथलीन फोल्बिग (kathleen folbigg) है। इस पर किए गए केस को न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कैथलीन को 2003 में अपने बच्चों की हत्या का दोषी ठहरा कर जेल में डाल दिया गया था। Kathleen Folbigg को ऑस्ट्रेलिया की सबसे बुरी मां के नाम से कुख्यात कर दिया गया था। लेकिन कैथलीन ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए 20 साल तक संघर्ष किया।कैथलीन को जून 2023 में बेगुनाह साबित किया गया था। लेकिन आज यानि 14 दिसंबर को कोर्ट ने उन पर लगे केस को खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि कैथलीन पर 1989-1999 के बीच अपने 4 बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद 2003 में कैथलीन को 40 साल की सजा सुनाई गई थी, परंतु बाद में सजा कम करके 30 साल कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया के कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद कैथलीन ने कहा कि लगभग एक चौथाई सदी तक मुझे अविश्वास और शत्रुता का सामना करना पड़ा। मुझे कई तरह से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े: इन देशों में प्लान करें अपना 'हनीमून', खूबसूरत माहौल और बजट भी काफी कम
कैथलीन (kathleen folbigg) ने कहा कि मैं एडवांस साइंस की आभारी हूं जिससें मेरी बेगुनाही साबित हुई। साइंस की वजह से पता चला कि कि मेरे बच्चों की मौत कैसे हुई। मैं इस फैसले से खुश हूं। हालांकि मेरे बेगुनाह होने के सबूतों को सालों तक अनदेखा करते हुए खारिज किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने बच्चों को नहीं मारा, लेकिन सिस्टम ने यह नहीं माना।
यह भी पढ़े: कमाई में SRK को पीछे छोड़ती है यह लड़की, एक रात की कमाई है 100 करोड़
कैथलीन (kathleen folbigg) को अपने 4 बच्चों पैट्रिक, सारा, लॉरा और कालेब की हत्या का दोषी माना गया था। जब इन बच्चों की मौत हुई थी तब उनकी उम्र 19 दिन से 18 महीने के बीच थी। फोरेंसिक सबूत नहीं होने के बावजूद कैथलीन पर बच्चों का गला घोंटने का आरोप लगा था। हालांकि, बाद में पता चला कि उन चारों बच्चों को मारा नहीं गया था बल्कि उनकी नैचुरल डेथ हुई थी। साइंटिफिक फाइंडिंग्स से यह सामने आया कि दुर्लभ जीन म्यूटेशन की वजह से बच्चों की मौत हुई थी।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…