जयपुर। Minaba Zala Video Viral : एक लेडी पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा थाने में ही बोतल चढ़वाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, सरकारी और प्राइवेट नौकरी में बीमार होने का बहाना बनाकर हर कोई छुट्टी ले लेता है, लेकिन गुजरात के सूरत के एक थाने में तैनात महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी ड्यूटी पर नई मिसाल पेश की है। यह महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने लगातार 4 दिन से बीमार थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने छुट्टी नहीं ली और पुलिस स्टेशन में डॉक्टर को बुलाकर ड्रिप चढ़वाई। जब डॉक्टर ने ड्रिप चढ़ाने के लिए कहा तो लेडी पुलिस इंस्पेक्टर ने थाने में ही ड्रिप लगाने के लिए कहा। ऐसे में महिला इंस्पेक्टर के बीमार होने के बावजूद ड्यूटी पर मौजूद रहने के लिए उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि उनका इस वाकये वाला वीडियो भी खूब वायरल (Minaba Zala Video Viral) हो रहा है।
આ મહિલા ઇન્સ્પેક્ટરને સલામ..!
સુરતના સરથાણા પોલીસ સ્ટેશનમાં ફરજી બજાવતા મહિલા PI મીનાબા ઝાલા બીમાર હોવા છતાં ફરજ પર આવે છે અને તેઓ પોલીસ સ્ટેશનમાં જ તબીબને બોલાવી સારવાર લઈ રહ્યા છે
#Gujarat #Surat #SuratPolice #GujaratPolice@CP_SuratCity @GujaratPolice pic.twitter.com/vRomAOTs7u
— Sanskar Sojitra (@sanskar_sojitra) September 8, 2024
4 दिन से बीमार थी मिनाबा झाला
लेडी पुलिस इंस्पेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Minaba Zala Video Viral) हो रहा है जो सूरत सिटी के वारछा एरिया में आने वाले सरथणा पुलिस स्टेशन का है। यहां पर तैनान पुलिस इंस्पेक्टर मिनाबा झाला 4 दिन से बीमार होने थी इसके बावजूद अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ी। जब फरियादियों ने थाने में यह वाकया देखा तो इसका वीडियो बना डाला जो अब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : सब पर भारी पड़ गया था PM मोदी का 56 इंच वाला नारा, जानिए क्या हाल हुए थे
मिनाबा झाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मिनाबा झाला के इस वीडियो को (Minaba Zala Video Viral) देखने के बाद यूजर्स ने लिखा है कि गुजरात पुलिस को ऐसे ही निष्ठावान पुलिसकर्मियों की ही जरूरत है। लेकिन, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसको पब्लिसिटी स्टंट भी बताया और लिखा है कि मिनाबा की निष्ठा को सलाम है। लेकिन ये तरीका ना तो खुद के लिए सही है और ना ही ऑफिस के लिए। क्योंकि लंबे समय तक इस हालत में काम करने से काम की गुणवत्ता और स्वास्थ्य दोनो पर असर डालेगा। इतना ही नहीं बल्कि अन्य सभी कर्मचारी खुद का काम छोड़ कर लेडी पुलिस इंस्पेक्टर की सेवा और रील बनाने में बिजी रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।