Pregnancy Leads To Long Lasting Changes: चेहरे पर काली झाइयां बनना,आंखों के नीचे काले घेरे बनना, स्कीन की चमक चले जाना, शरीर पर काले धब्बे बनना, स्किन ढीली पड़ जाना आदि कई बार गंभीर रोगों को आमंत्रण देता है तो कई बार हमें मालूम भी नहीं होता कि हम किस समस्या से घिर चुके हैं। वहीं आपको जानकर हैरानी होने वाली है कि बार बार गर्भधारण से भी ये सारी समस्याएं आ सकती हैं। साथ ही कई बार गर्भधारण करने से बुढ़ापे के लक्षण भी जल्दी दिखाई देने लगते हैं।
एक महिला के लिए पूरे जीवन में मां बनने का अनुभव काफी सुखद होता है। तो वहीं उसी महिला के लिए इन 9 महीने की प्रेग्नेंसी में कई तरह की समस्याएं भी आती है। कई तरह के फिजिकल चेंजेज भी होते हैं। हाई, लो बीपी मूड स्वींग आदि कई समस्याएं से गुजरती हुई महिला एक बच्चे को जन्म देती है। ‘द प्रोसिडिंग्स ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में बताया गया है कि जो लड़कियां छोटी उम्र में मां बन जाती हैं उनको जल्दी ही एजिंग समस्या होने लगती है। कम उम्र में ही ऐसी महिलाएं ज्यादा उम्र की दिखने लग जाती हैं। वहीं बात की जाए उन लड़कियों (Pregnancy Leads To Long Lasting Changes) की जो पूरे जीवन में एक बार भी गर्भधारण नहीं करती हैं वे 40 की उम्र तक भी काफी यंग दिखाई देती हैं। इसके शारीरिक और बॉयलॉजीकल दोनों कारण हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस कोरियन के-पॉप स्टार को नहीं मिली मस्जिद बनवाने की मंजूरी,जानें बड़ी वजह
वहीं बात की जाए बच्चे के जन्म लेने के बाद की स्थिती की तो, जब मां नवजात को फीडिंग कराती है तो इससे महिलाओं में कैल्शियम की भी कमी होती है। क्योंकिं इस दौरान कैल्शियम का बड़ा हिस्सा बच्चे को मिलता है। साथ ही महिलाओं में बोन डेंसिटी 7% तक घट जाता है। लेकिन इसके लिए महिलाएं (Pregnancy Leads To Long Lasting Changes) कई तरह का कैल्शियम लेती हैं फिर भी अलग से कैल्शियम लेने पर भी मां में बोन लॉस नहीं रुक पाता है। और अगर ये प्रोसेस बार बार दोहराई जाए तो फिर एक महिला के शरीर में कितनी वीकनेस आ सकती है इसका अंदाजा तो हर कोई लगा सकता है। बार-बार गर्भधारण करने से महिलाओं में शारीरिक कमजोरी आ जाती है जिससे वे एंजिग का शिकार होने लगती है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां है वैदिक यंत्रालय, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Rajkumar Roat News : राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र से एक नई मांग उठ रही…
Aishwarya Rai News : साल 2024 में बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंड्रस्ट्री कई जोड़ियों…
Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से थप्पड़ कांड से चर्चा में…
Indra Meena News : कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा अपने क्षेत्र में हमेशा लोगों की मदद…
Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…
Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…