जयपुर। शुरू से ही किचन घर का सबसे जरूरी हिस्सा रहा है जिसें काफी साफ—सुथरा रखना होता है। आमतौर पर ज्यादातर लोगों के घर के किचन बिखरे और उबाऊ होते हैं। जहां ज्यादा देर तक खड़ा रहना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि, ऐसा किचन के छोटे साइज के कारण भी होता है।
आकर्षित, सुंदर और स्मार्ट दिखने के लिए। शादी और समर में साड़ी कैसी पहने?
फ्लैट में रहने वाले को होती है दिक्कत
यह दिक्कत सामान्य तौर पर फ्लैट में रहने वाले को रहती है। क्योंकि यहां किचन का साइज बाकी रूम की अपेक्षा बहुत कम होता है। जहां थोड़ा सा सामान रखने से रूम भरा-भरा लगने लगता है, और इसका लुक देखने लायक नहीं रह जाता है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको किचन को सुंदर बनाने के 5 टिप्स दे रहे हैं, जो आसान होने के साथ सस्ते भी हैं।
जीतेजी जन्नत पहुंचाना मंजूर है। पर जश्न नहीं, तलाक सेलिब्रेशन पर इतना बवाल क्यों?
दीवार और कैबिनेट को ऐसे बनाएं कलरफुल
कम बजट में अगर किचन का लुक बदलना हो तो सबसे बेहतरीन तरकीब है, दीवारों और कैबिनेट को अलग-अलग रंग से पेंट कर दें। कैबिनेट के लिए हमेशा डार्क और दिवारों के लिए लाइट कलर का चुनाव करें। आप अपने पसंद के मुताबिक इसका बिल्कुल उल्टा भी कर सकते हैं।
सेक्स वर्कर के प्रति संवेदनशील बने समाज, सरकार, वैश्या भी पेशा है, इन्हें यौन कर्मी समझें।
कोजी लुक होगा क्रिएट
किचन में कारपेट को रखने भर से रूम में कोजी लुक क्रिएट हो जाता है। किचन में पानी और खाना बनाते समय सामानों के बिखरने का जोखिम होता है, ऐसे में कारपेट खरीदते समय हमेशा ध्यान रखें कि यह डस्ट और पानी रेसिस्टेंट हो, ताकि उसे गंदा होने पर पोछकर या झाड़कर आसानी से साफ किया जा सके।
सर्वोच्च न्यायालय ने द केरल स्टोरी याचिका खारिज की, क्या है विवादित मामला?
ऑर्गनाइजर रैक करेगी कमाल
किचन छोटा हो तो सामानों सही से जमाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में लोग इन्हें कामचलाऊ तरीके से एक दूसरे पर टिकाकर रख देते हैं, जिससे किचन भरा हुआ और गंदा दिखने लगता है। ऐसे में मल्टी लेयर ऑर्गनाइजर रैक लगाकर सारे सामान को व्यवस्थित रखें।
पार्टी ना हो परिवार टूटने का कारण, जानिए कैसे?
रखें आर्टिफिशियल प्लांट पॉट्स
अगर आपके किचन में असली पौधे लगाने की जगह नहीं है, तो आप इसकी जगह पर आर्टिफिशियल प्लांट के पॉट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे किचन का बोरिंग लुक बदल जाता है और फ्रेशनेस फील होती है।
दुख का हद से गुजर जाना दवा बन जाता है। कैसे एक छोटे से गांव की महिला सविता आईएएस बनी?
यूज करें डेकोरेटिव लाइट्स
आमतौर पर लोग किचन रूम की लाइटिंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण रूम में रोशनी होने के बावजूद इसकी चमक हमेशा फीकी ही दिखती है। ऐसे में किचन के सेंटर में सिलिंग हैंगिंग लैंब लगवाना इसके पूरे लुक में चार चांद लगा सकता है। यह ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं और इन्हें आप आसानी से मार्केट से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।