Weight Loss Side Effect: सुंदर काया और सुचारु रुप से चलने वाला दिमाग आखिर किसको नहीं चाहिए। इसी के चलते आजकल की महिलाएं अपने मोटापे को घटाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। यहां तक की वो पैसे देकर भी इसकी कीमत चुकाती हैं। लेकिन क्या आपको और उन महिलाओं को पता है कि इस तरह से और इन दवाओं से आपके शरीर में कितनी तरह की समस्याएं आ सकती हैं। यहां तक की इसका नुकसान आपकी खूबसूरती को भी उठाना पड़ सकता हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि वजन घटाने की दवाएं और ऐसी ही चीजों से क्या कुछ नुकसान हो सकते हैं।
क्या है ओज़ेम्पिक ब्रेस्ट
वजन घटाना किसी पहाड़ पर चढ़ने से कम नहीं है। वजन घटने के साथ ही हमारे शरीर में विचित्र प्रकार के शारीरिक परिवर्तन भी होते हैं। जिसमें सबसे बड़ी समस्या है ओज़ेम्पिक ब्रेस्ट। जो तब होता है जब महिलाओं के स्तन या तो सिकुड़ जाते हैं या आकार में बड़े हो जाते हैं। जिसमें ढीली त्वचा और धँसे हुए स्तन (Weight Loss Drugs Causes Breasts Problem:) भी शामिल हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जैसे-जैसे किसी का वजन कम होता है, स्तनों में वसा ऊतक भी कम हो जाते हैं, जिससे उनका आकार छोटा हो जाता है।
यह भी पढ़ें: तेज गर्मी में वजन घटाने के ये हैं बेस्ट नुस्खे
क्या कहता है विज्ञान
वैज्ञानिक विशेषज्ञों का कहना है कि शरीर में हार्मोनल उतार-चढ़ाव स्तनों के छोटे बड़े होने का कारण बनते हैं। इसी तरह से एक अन्य सिद्धांत के अनुसार जैसे-जैसे लोग पतले होते जाते हैं उनके स्तन बड़े दिखने लगते हैं। वहीं लोगों से बात करने पर रिपोर्ट में आया कि पतले होने के साथ ही महिलाओं के स्तन भी छोटे या फिर सिकुड़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Underwaight kids Problem: बच्चे का नहीं बढ़ रहा वजन,खिलाएं ये पोषण आहार, महीने भर में हो जाएगा बाहुबली
न्यूयॉर्क शहर के प्लास्टिक सर्जन डॉ. एंड्रयू पेरेडो के मुताबिक लोग पहले हाई डोज की वजन घटाने की दवाइयों का सेवन करते हैं। उसके बाद उनमें कई समस्याएं आती हैं। उनका कहना है कि उनके पास 15 प्रतिशत महिलाएं ऐसी आयी हैं जिनमें ओज़ेम्पिक का मामला सामने आया है। उनका कहना है कि इस तरह की कोई प्रकार की दवाई लेने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरुर ले लेना चाहिए।