अफगानिस्तान को फिर बम धमाकों ने दहला दिया। यहा गुरूवार को हुए धमाकों में बल्ख प्रांत के तालिबानी गवर्नर की जान चली गई। बताया जा रहा है कि धमाका एक प्रशासनिक बैठक के दौरान हुआ। जिसमें वहां मौजूद दाउद मुजामिल धमाके की चपेट में आ गए। पुलिस प्रवक्ता माहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि अभी किसी समूह ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुबह हुए इस धमाके में अधिकारी के साथ दो अन्य लोगों की भी जान गई है।
इससे पहले राजधानी काबुल में भी इसी तरह का धमाका हुआ था। विदेश मंत्रालय की इमारत के बाहर हुए इस आत्मघाती हमले में करीब 20 लोगों की जान गई थी और सैंकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे। वर्तमान में हुए धमाके में मारे गए मुजम्मिल के साथ कई अधिकारी पहले भी ऐसी घटना का शिकार हो चुके हैं। घटना के बाद तालिबान की स्थानिय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।