देसी लड़ाकू विमान तेजस इसे भले ही भारत ने बनाया है लेकिन इसका दिल यानि इंजन अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक GE ने बनाया है। स्वदेशी तेजस के लिए इंजन अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक GE ने बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा से जिस बात की उम्मीद की जा रही थी वो पूरी हुई। आज मोदी के अमेरिका यात्रा के दूसरे चरण में अमेरिका की GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच समझौता हो गया है। अब ये दोनों कंपनियां मिलकर फाइटर प्लेन का इंजन बनाएगी।
पीएम मोदी ने प्राइवेट डिनर पर जिल बाइडेन को गिफ्ट किया 7.5 कैरेट का हीरा
GE एयरोस्पेस और HAL के बीच हुए समझौते की जानकारी देते हुए GE ने बताया कि इसको लेकर MOU साइन किया गया है। फाइटर प्लेन के लिए इंजन बनने के बाद इंडियन एयरफोर्स इसका इस्तेमाल करेगी। पीएम मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा और इस दौरान हुआ यह समझौता ऐतिहासिक माना जा रहा है।
खबरों के मुताबिक व्हाइट हाउस ने एक अन्य जानकारी भी दी है जिसमें कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी के साझा बयान में भारत को हथियारबंद ड्रोन बेचे जाने का ऐलान करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी कंपनी से ‘तेजस मार्क-2’ के लिए 200 से ज्यादा इंजन भारत में ही बनाने का समझौता करने जा रहे हैं। मार्क-2 तेजस का एडवांस मॉडल है और इसमें GE-F414 इंजन लगना है।