Ahlan Modi:संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी (Abu Dhabi) में मंगलवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम अहलान मोदी (Ahlan Modi) पर मौसम की मार पड़ी है। प्रोग्राम को काफी छोटा कर दिया गया है। यूएई में खराब मौसम की वजह से यह बड़ा फैसला लिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात में रात भर बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हुई है। यही वजह है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की अवधि को कम किया गया है। संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी शहर में भव्य हिंदू मंदिर का उद्धाटन करने के लिए पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:Qatar Economy: इस मुस्लिम देश में सब करोड़पति हैं, बिजली-पानी फ्री, हिंदू भी रहते हैं
‘अहलान’ एक अरबी शब्द है जिसका मतलब ‘हैलो’ से समझ सकते हैं। यानी अहलान मोदी का मतलब है हैलो मोदी। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत जैसे अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हुआ था, ठीक वैसे ही अबूधाबी में भव्य तरीके से स्वागत होगा। पीएम मोदी अगले दो दिन तक यूएई और कतर की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी की सातवीं UAE यात्रा है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके कहा कि वह अपने ‘भाई’ और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जाएद के साथ मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह अबूधाबी में हिंदू मंदिर का उद्धाटन करने के बाद वहां के विशाल भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। हालांकि बारिश की वजह से प्रोग्राम में लोगों की संख्या घटा दी गई है।
यह भी पढ़ें:India-Qatar: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, कतर में फांसी की सजा पाने वाले 8 नौसैनिक रिहा
कल से संयुक्त अरब अमीरात में रात भर बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। ऐसे में अबू धाबी में ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी बिगड़े मौसम के कारण कम लोगों को संबोधित करेंगे। यानी पहले लोगों की भागीदारी 80,000 थी वो अब घटकर 35,000 कर दी गई है।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…