Ahlan Modi:संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी (Abu Dhabi) में मंगलवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम अहलान मोदी (Ahlan Modi) पर मौसम की मार पड़ी है। प्रोग्राम को काफी छोटा कर दिया गया है। यूएई में खराब मौसम की वजह से यह बड़ा फैसला लिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात में रात भर बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हुई है। यही वजह है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की अवधि को कम किया गया है। संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी शहर में भव्य हिंदू मंदिर का उद्धाटन करने के लिए पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:Qatar Economy: इस मुस्लिम देश में सब करोड़पति हैं, बिजली-पानी फ्री, हिंदू भी रहते हैं
‘अहलान’ एक अरबी शब्द है जिसका मतलब ‘हैलो’ से समझ सकते हैं। यानी अहलान मोदी का मतलब है हैलो मोदी। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत जैसे अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हुआ था, ठीक वैसे ही अबूधाबी में भव्य तरीके से स्वागत होगा। पीएम मोदी अगले दो दिन तक यूएई और कतर की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी की सातवीं UAE यात्रा है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके कहा कि वह अपने ‘भाई’ और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जाएद के साथ मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह अबूधाबी में हिंदू मंदिर का उद्धाटन करने के बाद वहां के विशाल भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। हालांकि बारिश की वजह से प्रोग्राम में लोगों की संख्या घटा दी गई है।
यह भी पढ़ें:India-Qatar: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, कतर में फांसी की सजा पाने वाले 8 नौसैनिक रिहा
कल से संयुक्त अरब अमीरात में रात भर बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। ऐसे में अबू धाबी में ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी बिगड़े मौसम के कारण कम लोगों को संबोधित करेंगे। यानी पहले लोगों की भागीदारी 80,000 थी वो अब घटकर 35,000 कर दी गई है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…