जयपुर। Share Market: एक शख्स ने अपनी पत्नी की फोन पर बात सुनकर एक ही झटके में 14 करोड़ रूपये कमा डाले है, जब इस बात का पता चला तो पत्नी के भी होश उड़ गए। यह मामला अमेरिका के टेक्सास राज्य का है जहां एक शख्स अपनी पत्नी की बात फोन पर सुनकर करोड़पति बन गया। इस मामले का खुलासा अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने किया है। इसके बाद 14 करोड़ रूपये कमाने वाले इस शख्स को दोषी करार दिया गया है।
शेयर मार्केट से कमाए करोड़ों रूपये
दरअसल, इस व्यक्ति की पत्नी बड़ी ब्रिटिश ऑयल कंपनी बीपी (British Petroleum) में काम करती थी। वह वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने साथी से फोन पर एक संभावित डील के बारे में बात करती थी। इस बात को सुनकर आरोपी 42 वर्षीय टायलर लाउडन ने शेयर मार्केट से करोड़ों रुपयों की कमाई की है।
यह भी पढ़ें : SAHARA निवेशकों को पैसा वापस मिलेगा या नहीं? सरकार ने दिया बड़ा जवाब
पत्नी की बातचीत का ऐसे उठाया फायदा
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने आरोप लगाया है कि ह्यूस्टन निवासी टायलर लाउडन ने अपनी पत्नी की फोन पर होने वाली बातचीत को सुना। इसके तहत उसको इस बात का पता चल गया था कि British Petroleum जल्द ही ट्रेवल सेंटर्स ऑफ अमेरिका इंक TravelCenters of America Inc. खरीदने जा रही है। इसी के तहत उसको शेयर मार्केट से कमाई करने का आईडिया मिल गया। टायलर ने अमेरिकन कंपनी के शेयरों को खरीदना शुरू कर दिया। उसने कंपनी के 46 हजार से ज्यादा शेयर खरीद लिए। इसके कुछ दिन बाद बीपी ने ट्रेवल सेंटर्स को 74 प्रतिशत प्रीमियम देकर खरीदने का ऐलान कर दिया। इस वजह से टायलर को लगभग 17.6 लाख डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
यह भी पढ़ें : Abu Dhabi: अरबपतियों की पहली पसंद ये मुस्लिम देश, दुबई को भी पीछे छोड़ा
पत्नी को हुआ पति की कमाई पर शक
टायलर लाउडन की इस मोटी कमाई के बारे में उसकी पत्नी को शक हो गया। दरअसल, लाउडन ने अपनी वाइफ से कहा कि उसने अच्छा पैसा कमाने के लिए शेयर खरीदे हैं, ताकि वो कम घंटे काम कर सके। हालांकि, बाद में बीपी ने लाउडन की पत्नी को इस बात का कोई सबूत नहीं मिलने के बावजूद कि उसने जानबूझकर अधिग्रहण को लीक किया था नौकरी से निकाल दिया। इस महिला ने अपनी पति से तलाक के लिए अर्जी भी दे दी। हालांकि, लाउडन के कर्मों के गंभीर परिणाम हुए। क्योंकि अब उसको 17 मई को सजा दी जाएगी जिसके तहत 5 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। इसके साथ ही उस पर 250,000 डॉलर तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।