नेम और फेम की इच्छा इंसान से क्या क्या करवा सकती है यह इस अमेरिकी शख्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसने फेमस होने के चक्कर में अपनी जान तो आफत में डाली ही साथ में बड़ा नुकसान भी किया। जी हां इस अमेरिकी शख्स ने फेमस होने के लिए प्लेन ही क्रैश कर दिया। जो अब उसके गले की फांस बन गया है। जानबूझकर प्लेन क्रैश करने वाले इस यू ट्यूबर के खिलाफ अब कार्रवाई हो सकती है। यही नहीं इसे 20 साल तक की सजा भी हो सकती है।
व्यू के लिए किया कारनामा
सोशल मीडिया से अपना नाम बनाने और पैसा कमाने वालों की कमी नहीं है। यही कारण है कि आज यूट्यूब चैनल बनाकर बच्चे और युवा अच्छी खासी कमाई भी कर रहंे हैं। यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित सभी प्लेटफॉर्म की जगह अपने व्यूज बढ़ाने की होड़ लगी हुई है। इसी बीच अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यही सब सपने देखकर अमेरिका के ट्रेवर जैकब नाम के यूट्यूबर ने यह कारनामा कर दिखाया। जिससे उसे शेयर, लाइक के साथ अच्छे व्यूज भी मिल सकें। हुआ यूं कि इस यूट्यूबर ने यूट्यूब पर अच्छे व्यूज और लाइक पाने के लिए अपना विमान खुद ही क्रैश कर दिया। अधिकारियों की मानें तो अब प्लेन क्रैश के इस मामले में उसे 20 साल की जेल भी हो सकती है।
लाखों बार देखा वीडियो
एक रिपोर्ट के अनुसार, उस यूट्यूबर ने यह बात स्वीकार भी कर ली है कि व्यूज ज्यादा करने के लिए उसने यह काम किया था। यह अमेरिकी यूट्यूबर ट्रेवर जैकब है, जिसने प्लेन को क्रैश तो करवाया ही। यही नहीं दुर्घटना जहां हुई वहां पर सफाई भी करवा दी। इस सब के कारण उसे जांच में बाधा डालने का भी दोषी माना जा रहा है। ट्रेवर जैकब के इस प्लेन क्रैश के वीडियो को यूट्यूब पर 31 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। जैकब का यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का लाइसेंस भी रद्द किया गया है। हालांकि यह मामला दिसंबर 2021 में कैलिफोर्निया के एक नेशनल फोरेस्ट में हुआ था। जहां सिंगल- इंजन वाले प्लेन को जैेकब ने क्रैश किया था। इस समय वे विमान से पैराशूट की मदद से कूद कर निकले थे।