जयपुर। Attack On Cow : हाल ही में पुलिस वालों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको लेकर मानवता शर्मशार हो रही है। दरअसल, इन पुलिस अधिकारियों ने अपनी कार से सड़क पर चल रही एक गाय को पहले तो टक्कर मारी और उसके बाद उसें पकड़ने के लिए कुचलकर दबाने की कोशिश की। हालांकि, इस घटना का वीडियो जनता के सामने आया तो इसका जबरदस्त विरोध हुआ जिसके बाद गृह सचिन ने बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस वालों से तुरंत प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। पुलिस वालों द्वारा गाय को टक्कर मारने के बाद उसकी हालत इतनी खराब हो गई थी एक 22 वर्षीय प्रत्यक्षदर्शी को पुलिस से घृणा हो गई।
भागती गाय को पुलिस वालों ने मारी टक्कर
दरअसल, यह मामला इंग्लैड की राजधानी लंदन का है जहां घबराकर सड़क पर भागती हुई गाय को पुलिसवालों की एक गाड़ी ने जानबूझकर टक्कर मारी और उसके बाद जब घायल गाय खड़ी होकर चलने लगी तो फिर उसें कुचलकर दबाने का प्रयास किया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया जिसके बाद गृह सचिव ने आरोपी पुलिस अधिकारियों से घटना पर स्पष्टीकरण मांगा है।
Police try to stop an escaped cow by ramming it with their car in Feltham, West London pic.twitter.com/kRTnGRr5SH
— UB1UB2 West London (Southall) (@UB1UB2) June 15, 2024
गृह सचिव ने लिया पुलिसवालों पर एक्शन
लंदनद के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली स्टेन्स ने अपॉन-थेम्स में सड़क के बीचों-बीच घटित हुई घटना को लेकर आलोचना की है और पुलिस अधिकारियों से इस मामले को लेकर तुरंत स्पष्टीकरण मांगा है। बेनेट्स नाम प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इस घटना में गाय के कई घाव होने के साथ ही उसके शरीर पर खरोंचे भी आई। क्योंकि टक्कर लगने के बाद घायल गाय ने उठ कर चलने की कोशिश की लेकिन पुलिसवालों ने लोगों की सुरक्षा का हवाला देते हुए उसें फिर से नीचे गिराने के लिए गाड़ी के नीचे दबोचने की कोशिश की। ऐसा करते हुए पुलिस ने गाय को वापस गाड़ी के नीचे दबाकर उसकी गर्दन और शरीर के ऊपरी आधे बंद लॉक कर दिया ताकि वो उठ न सके जो अमानवीय है।
पुलिस ने दी ये सफाई
हालांकि, लंदन में सरे पुलिस ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि यह गाय शाम से ही शहर की मुख्य सड़कों पर घूम रही थी। इसको लेकर पुलिस के पास कई लोगों के कॉल आए जिनमें बताया गया है कि गाय की वजह से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और वह आम लोगों पर हमले कर रही है। इसके बाद गाय को सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए कई तरीके अपनाए गए।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें