ऑस्ट्रेलिया की संसद एक बार फिर से हैरेसमेंट के मामलों में उलझ चुकी है। एक महिला सांसद ने ऑस्ट्रेलियाई सांसद पर यौन उत्पीड़न होने के आरोप लगाए हैं। गुरुवार को संसद भवन में रोते हुए सांसद लिडिया थोर्प ने कहा यह जगह महिलाओं के काम करने के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। ऑफिस के बाहर निकलने में भी डर लगता है। कई ताकतवर लोग सेक्शुएल कमेंट्स करते हैं। वहीं लिडिया थोर्प के इन आरोपों को लिबरल पार्ची के सांसद डेविड वैन ने गलत ठहराया है।
रुस से तेल का कार्गो शिप आते ही नाचने लगा भिखारी पाकिस्तान, अमेरिका को आया गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया की एक महिला सांसद लिडिया थोर्प ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई सांसद डेविड वैन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही लिडिया पर इन आरोपों को वापस लेने के लिए प्रेशर डाला जा रहा था। सासंद लिडिया थोर्प ने गुरुवार को संसद को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ताकतवर लोगों ने सेक्शुएल कमेंट्स किए गए, गलत तरीके से छूआ। यह संसद औरतों के लिए सही नहीं है।
लिडिया थोर्प ने कहा कि सेक्शुएल असॉल्ट का मतलब हर किसी के लिए अलग हो सकता है। मुझे ऑफिस से बाहर निकलने में भी डर लगता है। जब भी बिल्डिंग में एंटर होती तो किसी न किसी को साथ लेकर जाती थी। हमेशा डर लगा रहता है कि कोई आ तो नहीं रहा। लिडिया ने यह भी कहा कि मुझसे पहले भी कई महिलाओं के साथ ऐसा हुआ लेकिन अपना करियर खत्म होने के डर से कभी बोल नहीं पाई।
वहीं डेविड वैन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होनें कहा कि मेरे बारे में लिडिया वे जो भी कहा वो बिल्कुल भी सही नहीं है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। इस पूरी घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता पीटर डटन ने डेविड को पार्टी रूम से बाहर कर दिया है।