Bageshwar Dham Sarkar in Dubai: विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही इस्लामिक देश दुबई में दरबार लगाने जा रहे हैं। यह दरबार 22 से 26 मई तक लगेगा। पांच दिवसीय दुबई यात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन करेंगे, जिसमें से एक दिन दिव्य दरबार लगेगा। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क व्यवस्था की गईं हैं। दुबई कथा की जानकारी खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने X पर वीडियो के माध्यम से दी है।
वीडियो में पंडित शास्त्री ने कहा –
“दुबई के सभी प्रियजनों आत्मीयजनों को बताते हुए हमें प्रसन्नता है कि हम 22 मई से 26 मई तक दुबई में रहेंगे। पांच दिन की यात्रा रहेगी, जिसमें तीन दिन कथा के रहेंगे। बाकी 2 दिन सबको मिलेंगे, सब कुछ निशुल्क रहेगा। हमारे प्रियजन और बागेश्वर धाम के परिवारजन हमको बुला रहे हैं। आप सब ने मिलकर
तैयारी की है, आपको अफवाहों से बचना हैं। बहन पूनम यादव नेपाल वाली,राहुल शर्मा जी, लोकेश आसवानी जी और डॉ बू अब्दुल्लाह जी कार्यक्रम की रूपरेखा बना रहे हैं। कथा से जुडी शेष जानकारी बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक YouTube Channel और X Handle पर मिलेगी।”
बागेश्वर धाम से जुड़ी ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
जयपुर से दुबई का किराया
(Jaipur to Dubai Kiraya)
यदि आप जयपुर से दुबई जाकर बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में अपनी हाजिरी लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए जाना काफी आसान होगा। जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट रोजाना दुबई के लिए उड़ान भरती है। 3 घंटे और 49 मिनट में ये फ्लाइट आपको जयपुर से दुबई पहुंचा देगी। मात्र 15 हजार रुपये के खर्चे में कनेक्टिंग फ्लाइट आपको मिल जाएगी। तो फिर देर किस बात की? आप आज ही अपना जयपुर से दुबई का टिकट बुक करें।
देखें वीडियो –
पूज्य सरकार ने दी दुबई में आगामी कथा की विशेष जानकारी | Bageshwar Dham Sarkar#bageshwardham #bageshwardhamsarkar #dubaikatha #AcharyaDhirendraKrishnaShastri pic.twitter.com/1AZunMOqNU
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 4, 2024