Bahrain me Kitne Hindu Hai : खाड़ी देशों में दुबई, सऊदी अरब, कुवैत के अलावा बहरीन वो देश है जहां की मुद्रा काफी ताकतवर मानी जाती है। Bahrain फारस की खाड़ी में मौजूद एक छोटा सा देश है। इसे मध्य पूर्व का मुख्य हिस्सा माना जाता है और यह 33 द्वीपों से बना एक आईलैंड है। कुवैत के बाद यहीं का पैसा दुनिया की नंबर दो (World Second Highest Currency) करेंसी मानी जाती है। मुस्लिम देश होने के बाद भी बहरीन में हिंदू भाई काफी संख्या में खाने कमाने जाते हैं। हम आपको बताएंगे कि बहरीन में कितने हिंदू रहते हैं (Bahrain me Kitne Hindu Hai) और बहरीन की मुस्लिम आबादी क्या है। वैसे बहरीन में भारतीय काफी तादाद में रहते हैं। तो चलिए नजर डालते है बहरीन की हिंदू आबादी पर
यह भी पढ़ें : दुबई में कितने हिंदू रहते हैं, कहां हो रही है बागेश्वर धाम की कथा
बहरीन में कितने हिंदू रहते हैं
(Bahrain me Kitne Hindu Hai)
बहरीन की अधिकांश जनसंख्या दो प्रमुख शहरों, मनामा और अल मुहर्रक में केंद्रित है। 2010 की जनगणना के मुताबिक बहरीन की 70.2% आबादी मुस्लिम हैं, ईसाई बहरीन में दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समूह है, जिसकी आबादी 14.5% है और बहरीन में हिंदू 9.8% हैं। यानी बहरीन में इस समय लगभग 1 लाख हिंदू (Bahrain me Kitne Hindu Hai) रहते हैं। बहरीन में 4 प्रमुख धर्म इस्लाम, ईसाई धर्म, हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म हैं।
यह भी पढ़ें : 24 से 26 मई को दुबई में सजेगा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार, पढ़े पूरी डिटेल्स
बहरीन, कुवैत, दुबई जैसे खाड़ी देशों से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
बहरीन में कितने भारतीय रहते हैं?
(Indians Population in Bahrain 2024)
साल 2024 के आंकड़ें देखे तो बहरीन की कुल जनसंख्या 14 लाख है। बहरीन में तीन लाख 50 हजार भारतीय रहते हैं, जिनमें अधिकतर केरल के रहने वाले हैं। बहरीन की कुल 14 लाख आबादी का एक तिहाई भारतीय हैं। पीएम मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
Shri Girish Pujari, Second Secretary @IndiaInBahrain attended the event ‘Suvarnam 2024’ organized by Pathanamthitta Jilla Pravasi Association as Chief Guest. pic.twitter.com/F6gDryWx5k
— India in Bahrain (@IndiaInBahrain) May 14, 2024
बहरीन की करेंसी क्या है
(Bahrain ki Currency)
बहरीन की आधिकारिक मुद्रा बहरीनी दीनार है जिसे BD या BHD से जाना जाता है। आज के समय में एक बहरीनी दीनार (Bahraini Dinar) का मूल्य 221.49 भारतीय रुपये के बराबर है। यानी 1000 बहरीनी दीनार का भारतीय रुपये में मूल्य 2,21,486.42 रुपये होगा। मतलब बहरीन में हजार कमाओ भारत के सवा दो लाख पाओ।
यह भी पढ़ें : बहरीन की करेंसी क्या है, भारत में 1000 दीनार का कितना मिलेगा
बहरीनी दिनार महंगा क्यों है?
(Bahraini Dinar so expensive)
कुवैत के बाद बहरीनी दीनार ही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी करेंसी (World Second Highest Currency Bahrain) है। इसका कारण है कि बहरीन में 85% से अधिक राजस्व पेट्रोल और तेल की कीमत से आता है, जो देश की समृद्धि में योगदान देता है। 1965 में बहरीन ने खाड़ी रुपये को बहरीनी दिनार से बदल दिया था। विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए इसे अमेरिकी डॉलर से जोड़ा गया है।