पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर कैसे किया जाता है ये कोई अमेरिका में रहने वाले इस शख्स से पूछे। जिसने अमेरिका में मंगलवार को White House के सिक्योरिटी बैरियर को टक्कर मार दी। भारतीय मूल का बताया जा रहा यह युवक सिर्फ 19 वर्ष का है और इसका कहना है कि यह US President Biden को मारना चाहता है। हमले के समय Biden व्हाइट हाउस में ही उपस्थित थे। इसलिए उसने व्हाइट हाउस पर अटैक की प्लानिंग की। हालांकि उसके पास कोई हथियार नहीं मिला है। सिक्योरिटी ने उसे ट्रक से सिक्योरिटी बैरियर को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया है।
साई है इस युवक का नाम
the White House पर हमला करने वाले इस भारतीय मूल के युवक का नाम साई वार्षिथ कंडुला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह अमेरिका के मिसौरी में रह रहा है। अपने आप को हिटलर से प्रभावित बताने वाला यह युवक नाजी समर्थक है। इस कारनामें के बाद वह ट्रक से बाहर आया और वहीं पर खड़ा होकर नाजी का झंडा भी लहराने लगा।
6 महीने से कर रहा था तैयारी
युवक को गिरफ्तार करने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की। जिसमें युवक ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से इस सब की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए उसने ट्रक भी वर्जीनिया से किराए पर लिया था। वह हिटलर को एक ताकतवर नेता मानता है और उससे बहुत अधिक प्रभावित भी है।
न कोई हथियार न विस्फोटक
वार्षिथ कुंडला नाम के बताए जा रहे इस युवक की गिरफ्तारी के बाद तलाशी भी ली गई। जिसमें सुरक्षाकर्मियों को न तो कोई हथियार प्राप्त हुए और न ही कोई विस्फोटक। उसने ट्रक से टक्कर व्हाइट हाउस के पास लाफायेट स्क्वायर के नार्थ बैरियर पर मारी है। वार्षिथ पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के साथ उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने के साथ अपहरण करने के आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार वार्षिथ ने रात को वहां पहंच एयरपोर्ट के पास से एक ट्रक किराए पर लेकर the White House पहुंचा था।