Biggest Airport Dubai : दुबई को सपनों का देश कहा जाता है। बुर्ज खलीफा के बाद अब दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा (Biggest Airport Dubai) बनने जा रहा है। जी हां UAE के दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। इस बाहुबली हवाई अड्डे का नाम अल मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम के नाम पर बनाया जा रहा ये हवाई अड्डा और क्या क्या खूबियां समेटे हुए हैं आइएं जान लेते हैं –
यह भी पढ़ें : दुबई में नौकरी करने के फायदे, वेतन के साथ ही मिलता है ये लाभ
दुबई में बन रहा सबसे बड़ा एयरपोर्ट
(Biggest Airport Dubai)
दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल बनने जा रहा है। 400 टर्मिनल, 26 करोड़ यात्रियों की क्षमता, 5 रनवे वाले यह हवाई अड्डा दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 गुना बड़ा होगा। अल मख़तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Al Maktoum International Airport) हर तरह से आधुनिक तकनीक से लैस है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में दुबई का बुर्ज खलीफा देखिए, Jaipur में Dubai मेला यहां भरता है
इतने खर्चे में 2 दर्जन बुर्ज खलीफा बन जाते
(Al Maktoum International Airport Cost)
दुबई सरकार के मुताबिक Al Maktoum International Airport को बनाने में 35 अरब डॉलर, यानी करीब 2.92 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इतने में 24 बुर्ज खलीफा बनकर तैयार हो सकते हैं। यह एयरपोर्ट हर साल 26 करोड़ पैसेंजर की ट्रैवल काबिलियत वाला होगा और इसमें 5 रनवे बनाए जाएंगे। कुल मिलाकर दुबई के ताज में एक और नगीना जड़ने वाला है।
कुवैत, दुबई जैसे खाड़ी देशों से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
बुर्ज खलीफा के रोचक तथ्य (Burj Khalifa Facts Hindi)
- निर्माण में 330,000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट और 55,000 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया।
- तीन टावर क्रेनों का इस्तेमाल किया गया, एक क्रेन 25 टन का वजन उठाने में सक्षम।
- 45,000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल सिर्फ बिल्डिंग की बुनियाद बनाने में हुआ।
- नींव के लिए 1.5 मीटर डायमीटर वाले 43 मीटर लंबे 192 पाइल्स बनाए गए। ये जमीन में 50 मीटर गहराई तक बनाए गए।