पाकिस्तान में भी मोदी की फैन फाॅलोइंग कम नहीं है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री अब इसी कारण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान को लेकर पछता रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल बिलावल भुट्टो का टिकिट मोदी पर भड़काउ बयान देने के बाद उनके देश में ही कटता नजर आ रहा है। बिलावल के बयान पर जहां वहां के विश्लेषक भी हैरान हैं वहीं विदेश मंत्रालय भी इसे उनकी बेवकूफी मान रहा है। यही नहीं उन्हें देश को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी गई है।
बताया कूटनीतिक गलती
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसा जहरीला बयान बिलावल की एक बड़ी कूटनीतिक गलती है। राजनीति में ऐसे पद पर रहते हुए बिलावल को नरेंद्र मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी करने से बचने की भी सीख दी गई है। यही नहीं बिलावल को उनके पिता आसिफ अली जरदारी ने भी झांड़ लगाई है।
क्या कहा बिलावल ने
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते बिगड़ने का सारा जिम्मा भारत के नेतृत्व को दिया है। उन्होंने गुजरात दंगे करवाने और कश्मीर नीति को लेकर भी भारत को ही जिम्मेदार ठहराया है।
खुद के लिए परेशानी
प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे बिलावल भुट्टो के लिए यह बयान नुकसानदायक साबित हो सकता है। पाकिस्तानी विश्लेषकों की मानें तो बिलावल के इस बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय भी काफी हैरान है। सभी शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि बिलावल का यह बयान बिना किसी सलाह के दिया गया है। जो काफी गलत है।