इमरान खान की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही बड़े स्तर पर प्रदर्शन शुरु हो चुका है। रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय के मुख्य द्वार को समर्थकों ने तोड़ दिया है। साथ ही प्रतिष्ठान के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। पाकिस्तान में इस वक्त गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई है। देशभर में इमरान खान के समर्थकों का उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है।
पाकिस्तान में इंटरनेट,स्कूल बंद
पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हालात बहुत ही गंभीर नजर आ रहे है। वहां पर युद्ध जैसी स्थितियां पैदा हो गई है। पाकिस्तान में आंतरिक मंत्रालय के निर्देश पर मोबाइल ब्रॉडबैंड को निलंबित कर दिया गया है। वॉट्सएप, फेसबुक सहित सभी सोशल साइ्टस को भी बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान में बढ़ती हुई हिंसा के चलते सभी स्कूल,कॉलेज को बंद कर दिया गया है।
इमरान के रिमांड की हो सकती है मांग
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद आज यानि बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां एनएबी कोर्ट से इमरान खान के रिमांड की मांग कर सकती है। बता दें कि इमरान खान को जांच एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो में लंबित एक ट्रस्ट से जुड़े जमीन घोटाले में जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक इमरान खान को 4-5 दिन की हिरासत में भी भेजा जा सकता है।
उग्र प्रदर्शन के दौरान 6 की मौत
पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी का लगातार विरोध हो रहा है। लंदन में नवाज शरीफ के घर के बाहर पाकिस्तानी नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पीटीआई के समर्थक अमेरिका के शिकागो में रैली निकाल रहे है। पाकिस्तान में गवर्नर हाउस और सेना दफ्तर के बाहर इमरान खान के समर्थकों ने पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया है। इस उग्र प्रदर्शन के दौरान करीब 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है। प्रदर्शनकारियों ने हिंसक होते हुए वाहनों में आग लगा दी। पुलिस के जाब्ते के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई हैं।