जयपुर। G7 समिट के दौरान पीएम मोदी की पोप फ्रांसिस से मुलाकात दुनिया भर के अखबारों की हैडलाइन बनी। कांग्रेस ने भी इस मीटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान बता दिया। कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट की गई इस पोस्ट के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।
इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी G7 समिट के लिए इटली गए हुए हैं। यहां पर वह ग्रुप में शामिल सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस से भी मिले। दोनों की मुलाकात वैश्विक मीडिया में बड़ी खबर बनी।
यह भी पढ़ें: चीटरबाज चीन की ना-PAK हरकत, ऐसा हुआ तो हाथ मलते रह जायेंगे PM Modi!
केरल कांग्रेस कमेटी ने पोप फ्रांसिस और नरेन्द्र मोदी के बीच हुई इस मुलाकात की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरकार, पोप को God से मिलने का मौका मिल गया!’ उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले मोदी ने कहा था कि उन्हें भगवान ने किसी विशेष उद्देश्य को पूरा करने के लिए भेजा है। केरल कांग्रेस कमेटी ने उसी बयान को इस फोटो के साथ जोड़कर पोस्ट किया था।
कांग्रेस की इस पोस्ट पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए। भाजपा ने भारत सहित दुनिया भर के ईसाईयों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया। भाजपा के आईटी हैड अमित मालवीय ने भी लिखा कि हिंदुओं का मजाक उड़ाने के बाद कांग्रेस का इस्लामिक-मार्क्सिस्ट गठबंधन अब ईसाईयों के अपमान तक पहुंच गया है। कांग्रेस की सबसे अधिक लंबे समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने वाली सोनिया गांधी खुद एक कैथोलिक ईसाई हैं, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
विवाद बढ़ने पर केरल कांग्रेस ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और ईसाइयों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी। हालांकि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कि उपाध्यक्ष वीटी बलराम ने कहा कि कह पोस्ट एक व्यंग्य की तरह था जो पीएम मोदी के पब्लिक रिलेशन एफर्ट्स के पीछे छिपे खोखलेपन को जाहिर करने के लिए था। कांग्रेस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि दुनियाभर के ईसाई पोप को भगवान की तरह देखते हैं, कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता पोप का अपमान करने की बात भी नहीं सोच सकता ।
यह भी पढ़ें: Modi Jacket: बहुत सस्ते में मिल रही है PM मोदी की सबसे पसंदीदा जैकेट, 72 छूट के साथ खरीदे
देश-विदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…