यहां काॅल सेंटर पर नो काॅलिंग
टुकड़ों में मिल रहे कर्मचारी
मेक्सिको में पिछले हफ्ते पुलिस और एक काॅल सेंटर में खलबली मच गई। यहां एक ही काॅल सेंटर में काम करने वाले 8 लापता लोगों की लाशें एक बोरे में बंद मिली हैं। पुलिस को पहाड़ियों के बीच मानव शरीर से भरे 45 बैग मिले। जिसमें लाशों को टुकड़े कर भरा गया था। यह सभी लोग पिछले एक सप्ताह से लापता थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी।
पिछले माह के अंत में यहां के पश्चिम ग्वाडलजारा के पास एक ऑफिस में काम करने वाले 8 लोग लापता हो गए थे। जिनके परिवार ने लापता होने की सूचना दी थी। जांच के दौरान पुलिस को थैलियों में जब लोगों के टुकड़े मिले तो पुलिस ने भी इसी ओर जांच का दायरा बढ़ाया। यहां के पश्चिमी राज्य जलिस्को में फोरेंसिक जांच में यह भी पता चला कि यह शव किसके थे।
पुलिस भी है हैरान
मैक्सिको में पिछले दिनों में पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि यहां से लगातार लोग गायब हो रहे हैं। अभी भी मैक्सिको के 110,000 से ज्यादा लोग लापता हैं। यहां जलिस्को 15,000 लोगों की आबादी वाला राज्य है। इसकी आबादी यहां सबसे ज्यादा है।